Unlock 1.0 : आठ जून से अदालतों में काम होगा शुरू
सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करने का आदेश
Varanasi : जिला जज उमेश चंद्र शर्मा ने हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में आठ जून से दीवानी कचहरी खोलने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी न्यायिक कर्मचारियों को कहा है कि आठ जून को कामकाज के नियत समय पर कचहरी में उपस्थित रहें। इसके साथ ही जिला जज ने दो जून के उस आदेश को निरस्त कर दिया है जिसमें आगामी 30 जून तक के मुकदमों में तारीख नियत कर दी गई थी। अब आठ जून से मुकदमों की तारीख संबंधित अदालतें ही तय करेंगी। जिला जज के इस आदेश के बाद आठ जून से अदालतें नियमित चलने लगेंगी। जिला जज ने कहा कि कचहरी खुलने के बाद सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ ही कोरोना वायरस से संबंधित सभी सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करें।