Varanasi ऑन द स्पॉट 

किसानों पर आफत बनकर बरसी बेमौसम बरसात : बर्बाद हो गई लहलहाती फसल, मायूस हुए अन्नदाता

Varanasi : शनिवार शाम आए तेज अंधड़ और रविवार रात हुई झमाझम बारिश ने किसान के फसलों को काफी नुक्सान पहुंचाया है। वहीं ओला गिरने से खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गयी है। जिससे किसानों में मायूसी है। जहां रवि की फसलों को बारिश ने नुकसान पहुंचाया है वहीं इसकी चपेट में आम के बौर और अरहर की फसल भी आ गए हैं।

वहीं, अगर कृषि विभाग की माने तो इस बारिश में शुरुआती नुकसान करीब कुल फसल के 15 फीसद से ज्यादा हुआ है। गौरतलब है कि पूर्वाचल के जिलों में धान के बाद गेहूं की खेती बहुतायत से होती है और इस बार गेहूं की फसल अच्छी हुई है। कृषि विभाग के अनुसार बनारस में 10 जिलों में गेहूं की खेती 12 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में की गई है। जिसको बेमौसम बरसात ने काफी नुकसान पहुंचाया है।

हालांकि हरे और दाने पकड़ चुकी गेहूं की फसल ज्यादा गिरी है। इसमें भी जिस खेत में सिंचाई की गई थी उसमें गिरावट ज्यादा है। वहीं पक चुकी गेहूं की फसल पर हवा का असर कम दिखा है क्यूंकि पकने की वजह से बलिया हल्की और कठोर हो गई थी। उधर, किसान गेहूं की फसल गिरने से चिंतित है। किसानों की मानें तो गेहूं के साथ ही अन्य अनाजों में अरहर, चना, मटर, मसूर आदि फसलें जो कटकर खेतों में पड़े थे वो भी बर्बाद हो गए।

You cannot copy content of this page