यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल में बटीं मिठाइयां
Brijesh Ojha
Varanasi : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में भारतीय शिक्षा मंदिर स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया की हाईस्कूल की परीक्षा में अशीत श्रीवास्तव ने 91.30%, अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कृष्णा गुप्ता 88% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और सौरभ मौर्य ने 87% प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में नमित श्रीवास्तव ने 83% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अतुल श्रीवास्तव 78.50% प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आर्यन गुप्ता ने 77.50% स्थान प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।