Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

UP College बना जंग का मैदान : जमकर ईंट-पत्थर चले, विहिप नेताओं की गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र का उदय प्रताप कालेज (यूपी कालेज) बुधवार को जंग का मैदान बन गया। कालेज पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद् के नेताओं और छात्रों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। इस पत्थरबाजी में विहिप नेताओं की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। विहिप नेता मौके से भागे तो छात्रों ने कालेज का मेन गेट बंद कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने मौके पर मिली सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।

छात्रों ने जहां आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग हास्टल में घुसकर गुंडागर्दी कर रहे थे और असलहा चमका रहे थे जिन्हें हमने खदेड़ा तो वहीं विहिप नेता ने कहा कि हमारे बच्चे से मारपीट हुई थी उसकी शिकायत लेकर कालेज प्रशासन से मिलने पहुंचे थे।

छात्रों के उग्र प्रदर्शन से भयभीत होकर शिवपुर थाने पहुंचे विहिप के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ‘हम जा रहे थे बड़ागांव प्रोग्राम में, उसी समय चंचल हमसे मिले और कहा कि यूपी कालेज के प्रिंसिपल साहब से मिलना है। हम लोग कालेज में पहुंचे और हमने अपने करीबी अरुण सिंह से मिले और उनसे कहा कि प्रिंसिपल साहब का आवास कहां है, उसे दिखा दीजिये। वो बाहर निकले तो हमारे साथ खड़े चंचल को तबतक लड़के आकर मारने लगे। हम वहां से निकल के पीछे की तरफ गए तो वहां भी लड़कों ने हमें घेर लिया और हमारी और चंचल की गाड़ी पत्थरबाजी कर तोड़ दिया।

राजेश कुमार पांडेय से जब पूछा गया कि छात्रों का आरोप है कि आप लोगों की तरफ से असलहा लहराया गया। इसपर उन्होंने कहा कि हम लोग सिर्फ प्रिंसिपल से मिलने आये थे और कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने कहा कि दरअसल चंचल सिंह के बेटे को किसी ने हॉस्टल में मारा दिया था जिसकी एफआईआर शिवपुर थाने में दर्ज है। उसी सम्बन्ध में हम लोग प्रिंसिपल से मिलने गए थे।

चंचल ने बताया कि मेरा बेटा कल परीक्षा देने के लिए यूपी कालेज गया था। वह बुलेट से गया था वहां कुछ लड़कों ने वापसी में उसे रोका और कहा हीरो बनते हो और मारपीट की। हमें सूचना मिली तो उस समय हम डीएम साहब के पास बैठे थे। हमने उनसे कहा तो उन्होंने फौरन एसएचओ शिवपुर को फोन किया जिसपर पुलिस मयफोर्स मौके पर पहुंची और बच्चे को बचाया। हमने नामजद उस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कराई है।

चंचल ने कहा कि हम लोग इस सम्बन्ध में एक नई एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। आज की मारपीट में भी कई लोग हमारे साथ के घायल हुए है। किसी के सिर में चोट आयी है तो किसी के हाथ में, सभी का इलाज करवाया जा रहा है।

You cannot copy content of this page