Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : वाराणसी में 23 विभागों में कुल 448 एमओयू हुए साइन, 137000 करोड़ का मिला प्रस्ताव

Varanasi : उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में वाराणसी जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान मंत्री राकेश सचान द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद वाराणसी में हुये एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

बता दें कि जनपद वाराणसी में 23 विभागों में कुल 448 एमओयू हस्ताक्षर हुये जिसमें कुल पूंजीनिवेश 137000 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुये है। वहीं एमएसएमई विभाग में कुल 212 एमओयू हस्ताक्षर हुये। जिसमें पूंजी निवेश 5404 करोड़ तथा आगामी छः माह में होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 5244 करोड़ पूंजी निवेश के 32 एमओयू तैयार है।

युवा–स्वरोजगार योजना में निर्धारित अनुदान लक्ष्य 267.72 लाख

292.35 लाख तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में निर्धारित अनुदान लक्ष्य 450.00 लाख के सापेक्ष 552.96 लाख के ऋण वितरण हो चुके हैं। वहीं अन्य योजनाओं जैसे- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना व सीएफसी योजना के प्रगति के सम्बन्ध में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति प्राप्त कर ली गयी है। इस दौरान मंत्री राकेश सचान ने वित्तीय वर्ष के अंत तक लाभार्थियों के पक्ष में मार्जिन मनी अवमुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने लिए भी अधिकारीयों को निर्देशित किया ।

विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

इसी क्रम में रेशम विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ही प्रगति है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व शत्-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी। वहीं मंत्री राकेश द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऋण योजनाओं में बचे प्रगति वाले विभाग बैंको के साथ सम्पर्क कर अनिवार्य रूप से वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें।

You cannot copy content of this page