UP MLC Election 2022 : चुनावी प्रक्रिया में फिर तब्दीली, अब 21 मार्च तक नॉमिनेशन की लास्ट डेट
Lucknow : UP विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों में से 29 सीटों के लिए अब 21 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने ये फैसला 19 मार्च को राज्य सरकार द्वारा होली की छुट्टी एक दिन और बढ़ाने के नाते लिया है।
नामांकन करने की अंतिम तारीख अब 21 मार्च निर्धारित की गई है। संशोधित अधिसूचना के मुताबिक, 22 मार्च को नामांकन की जांच होगी। 24 मार्च को कैंडिडेट्स के नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। नौ अप्रैल शनिवार को मतदान होगा। 16 अप्रैल तक चुनाव की सभी प्रक्रिया को खत्म करना होगा।

विधानसभा चुनाव के चलते इससे पहले भी चुनाव प्रक्रिया में बदलाव हुआ था। नामांकन की अंतिम तिथि 19 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होनी थी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 से एक दिन बढ़ाकर 24 मार्च कर दिया गया है।