Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

हरिश्चंद्र कॉलेज के मैनेजमेंट के छात्रों का हंगामा : बोले छात्र – समय से नहीं मिली थी परीक्षा की सूचना इसलिए छूट गई परीक्षा

Varanasi : हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के बनियापुर स्थित फेकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट टेक्नालॉजी के छात्रों ने गुरूवार को हंगामा कर दिया। कालेज गेट पर बैठकर छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छात्रों का हंगामा देखकर विद्यालय प्रशासन ने इस बात की सूचना चोलापुर पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी पहुंचे। छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन ने बीबीए के इकोनॉमिक्स विषय के छात्रों की परीक्षा का समय व्हाट्सएप ग्रुप पर 9:56 पर डाला था। पांच मिनट के भीतर काशी विद्यापीठ परीक्षा होनी थी। समय कम होने से छात्र नहीं पहुंच पाए। दिसंबर में परीक्षा कराई गई थी व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना मिलने पर लगभग आधे छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए आधे छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए। इस बात का छात्रों ने विरोध किया।

इसके बाद हरीश विद्यालय के लोगों ने कहा कि उन्हें पुनः परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। रिएक्जाम के तहत उन्हें परीक्षा देकर पास कराया जाएगा। जब ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट सामने आया तो छात्रों के अंक सम्मिलित नहीं थे। इस बात को लेकर गुरुवार को छात्र जब महाविद्यालय पहुंचे तो छात्रों को विद्यालय प्रशासन ने कहा कि बैक पेपर कराया जाएगा। छात्रों ने कहा कि बैक पेपर हम लोग नहीं देंगे। प्रशासन की लापरवाही है समय से सूचना नहीं जारी की गई। महाविद्यालय के डायरेक्टर ने बताया कि बीबीए की परीक्षा दिसंबर में हुई थी। काशी विद्यापीठ में परीक्षा कराई जानी थी। परीक्षा का समय देर से मिलने की वजह से छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा का समय देते हुए सूचना दी गई। छात्रों का कहना था कि समय कम होने की वजह से विद्यालय परीक्षा के लिए नहीं पहुंचे छात्र बैक पेपर को तैयार नहीं है। काशी विद्यापीठ से रिएग्जाम की बात कर छात्रों को परीक्षा दिलाया जायेगा।

You cannot copy content of this page