वीडियो क्लिप बनाकर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजता था : शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती ने कायम कराया मुकदमा
Varanasi : शादी का झांसा देकर करीब 15 साल तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिवपुर थाने में मुकदमा कायम कराया है।
तहरीर के मुताबिक, शिवपुर निवासी युवक से 15 साल पहले जान-पहचान हुई। युवक शादी का झांसा देकर करीब 15 साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा।आपत्तिजनक वीडियो क्लिप बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजा करता था।
जब युवती ने आरोपी से शादी की बात कही तो आरोपी ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिवपुर पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर धारा 376, 504, 506, 67 आईटी एक्ट तहत मुकदमा कायम किया है।