बुजुर्गों को लूट लेते थे : पकड़े गए तीन अभियुक्त, क्राइम करने का तरीका जानकर होगी हैरानी, रुपया और गांजा बरामद, पकड़ने वाली पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
Varanasi : चौक पुलिस ने बुधवार को चोरी और लूट करने वाले गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को बेनियाबाग कूड़ाखाने के पास से गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के पास से लूट-चोरी के 18100 रुपये और 1100 गांजा बरामद मिला। DCP काशी आरएस गौतम ने बताया कि 4 अप्रैल को सोनू कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल निवासी अलईपुर रेलवे कॉलोनी द्वारा बताया गया था कि मेरी माता जी शौला देवी पत्नी स्व. सोहन लाल बैंक से पेंशन निकाल कर आ रही थीं।
साधन न मिलने के कारण वह बासफाटक से सुग्गा गली से आ रही थीं। दो लोगों ने 11000 रुपये चोरी कर लिया। पुलिस मुकदमा कायम कर दोनों की तलाश कर रही थी।
इसी बीच 9 मई को सूबेदार गुप्ता पुत्र स्व. शिवनाथ गुप्ता निवासी धीना बाजार चंदौली दवा कराने बनारस आये। दवा लेने के बाद गोदौलिया चौराहा से पैदल दालमंडी एक मॉल के पास पहुंचे। चार बदमाशों ने उनके झोले में रखा 22500 रुपये लूट लिया। FIR लिखकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। दोनों वारदातों से संबंधित अभियुक्त आज पकड़ लिए गए।
अपराध का तरीका
अभियुक्त एक गैंग बनाकर वाराणसी शहर और अगल बगल के जनपदों में घूम-घूम कर बुजुर्गों के सामने एक पोटलीनुमा सामान फेंकते हैं। गैंग का एक सदस्य उस व्यक्ति से यह कहता है कि आपका रुपया गिर गया है। वह जैसे ही लालच में आकर रुपया उठाने के लिए झुकता है उसके बैग या झोले से रुपया निकालकर या छीन कर भाग जाते हैं। गैंग का एक सदस्य उस पीड़ित व्यक्ति के साथ लगकर अभियुक्तों की खोजबीन में लग जाता है। उन्हें गलत दिशा की तरफ भागने को इंगित करता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता
- विनोद डोम पुत्र स्व. मांझी निवासी तेलियानी फाटक निकट गोलगड्ढा।
- इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी मकान नं. 137/12 कैंट थाना क्षेत्र।
- सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मकान नं. 159/12 कैंट थाना क्षेत्र। पकड़े गए सभी अभियुक्तों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है।
अपराधिक इतिहास
विनोद डोम पुत्र स्व. मांझी निवासी तेलियानी फाटक गोलगड्डा-
- मुअसं 364/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअसं 428/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअसं 433/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअस 486/18 धारा 411,414 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी।
- मुअसं 493/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी।
6.मुअसं 495/18 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी।
- मुअसं 90\19 धारा 3(1) उप्र गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी।
- मुअसं 38/22 धारा 379,41 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअसं 55/22 धारा 392,411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअसं 56/22 धारा 8/20NDPS एक्ट थाना चौक, कमिश्ररेट वाराणसी।
इरफान पुत्र समसुद्दीन-
- मुअसं 02/2022 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर।
- मुअसं 38/22 धारा 379,411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअसं 55/22 धारा 392.411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।
सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश-
- मुअसं 02/2022 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर।
- मुअसं 38/22 धारा 379,411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।
- मुअसं 55/22 धारा 392,41 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण
लूट और चोरी के 18100 रुपये।
- वादी की दवा की पर्ची और झोला।
- 1100 ग्राम गांजा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- SHO शिवाकांत मिश्र, SI राजेंद्र कुमार यादव, गौरव उपाध्याय, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल सुशांत गुप्ता, शशिकांत सिंह इंद्रेश दूबे, शैलेंद्र सिंह, आनंद, सुनील सरोज।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को DCP काशी की ओर से ₹10000 का इनाम मिलेगा।
