बेचते थे ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान: शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी, बरामद हुआ एप्पल मोबाइल के नकली स्पेयर पार्ट्स
Varanasi : कैंट पुलिस ने मोबाइल कंपनी के अधिकारियों संग बुधवार को अर्दली बाजार के कई दुकानों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान चार दुकानों से भारी मात्रा में मोबाइल के कवर, चार्जर, स्पीकर, बैटरी, कैमरा सिम ट्रे, केबल आदि सामान बरामद हुए। माल जब्त करते हुए कंपनी की तहरीर के आधार पर चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी के नाम से बाजार में नकली उत्पादों को बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। कंपनी की तहरीर के आधार पर चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।