Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

पॉश कॉलोनियों के घरों को बनाते थे निशाना : दिन में करते थे चोरी, बिहार से दबोचे गए 4 शातिर चोर

Varanasi : वाराणसी पुलिस ने बिहार में घुसकर एक अंतर्राज्यीय गैंग के 4 शातिर चोरों को पकड़ा है। साथ ही बनारस शहर में इनके द्वारा चोरी किए गए एक-एक सामानों, नगद और इनोवा कार भी बरामद कर लिया गया है। अब इनके ऊपर गैंगेस्टर लगेगा और संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। अपर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और डीसीपी काशी राम सेवक गौतम ने आज प्रेस-कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन चाेरों के पास 1 लाख 88 हजार रुपए साथ में पीली और सफेद ज्वेलरी भी पकड़ी गई है। ये सभी वस्तुएं 15 फरवरी को सिगरा क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी से चोरी की गईं थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनके ऊपर बड़ी धाराएं लगाईं जाएंगी। क्योंकि ये चोर एक पैटर्न में चोरी को अंजाम देते हैं। ये लोग शहर के सबसे पॉश इलाके में दिन-दहाड़े किसी के घर में घुस जाते हैं। वहां ताला तोड़कर बड़े आरामे के साथ चोरी करके बाहर निकल आते हैं। कभी किसी को शक नहीं होता।

एडीशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ये चोर बनारस में नए हैं। जो कि केवल यहां की पॉश काॅलोनियों में ही दिन-दहाड़े चोरियां करते थे। जो रहवासी शॉपिंग, ड्रॉप या स्कूल छोड़ने के लिए घर या फ्लैट में ताला लगाकर बाहर निकल जाता था, ये लोग उन घरों का टारगेट करते थे। यदि किसी मकान का ताला 20 मिनट के लिए भी बंद हो जाए, तो फिर ये चोर अपना काम कर जाते थे।

बता दें कि बीते 15 फरवरी को शहर के सबसे पॉश इलाका अन्नपूर्णा नगर के विमलेश कुमार शर्मा के यहां चोरी हुई। वे और उनकी पत्नी डीआरएम ऑफिस में नौकरी करते थे। अपनी पत्नी को ड्रॉप करने वह कैंट स्थित रेलवे स्टेशन गए थे। इतनें में ही उनके यहां चाेरी हो गई थी। वहां गेटमैन भी था। 5 अपराधी अंदर घुसे थे। उन्होंने देखा कि ताला बंद था। वे लोग 15-20 मिनट में ही ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जब तक विमलेश कुमार घर पहुंचे तब तक पूरा घर साफ हो गया था। विमलेश कुमार की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

You cannot copy content of this page