ATM बदलकर निकाल लेते थे पैसे : Varanasi ग्रामीण पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर जालसाज, कब्जे से 22 एटीएम कार्ड बरामद, फरार दो आरोपियों की तलाश
Varanasi : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा के निर्देश पर द अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार की रात्रि सिंधौरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एटीएम बदलकर फ्राड करके पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को धर-दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अवांछनीय तत्व जो यूनियन बैक एटीएम के पास मौजूद है जो कार्ड बदल कर पैसे निकाल लेते है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और दो व्यक्ति मौके से भीड़ का फायदा उठाकर भाग गये। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना नाम शुभम वर्मा निवासी लसड़ा खुर्द थाना बरदह, आजमगढ़ और सूरज राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, आजमगढ़ बताया। दोनों के कब्जे से 22 ATM कार्ड, एक तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 7000 रू नगद तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुए।
वहीं, राकेश कुमार राजभर निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ और एक अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक डा0.सत्येन्द्र कुमार, हेका. भृगुनाथ सिंह, माधवानन्द सिंह, का.विनीत सिंह, आनन्द सिहं, धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे।