COVID-19 Health Varanasi 

Varanasi में 3450 लोगों का वैक्सीनेशन : 12 से 14 साल के इतने बच्चों को लगा कॉर्बिवैक्स का टीका, इतने लोगों को पहली और इतने लोगों को लगी दूसरी डोज

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर आयोजित 27 सत्रों में कुल 3,450 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 840 लाभार्थियों को प्रथम डोज, 2,257 लाभार्थियों को दूसरी डोज और 353 लोगों को एहतियाती (प्रीकाशनरी) डोज का टीका लगाया गया।

इस क्रम में 12 से 14 वर्ष के 492 बच्चों, 15 से 17 वर्ष के कुल 876 किशोर-किशोरियों को, 18 से 44 वर्ष के 1,372 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 241 लाभार्थियों और 60 वर्ष से ऊपर के 112 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि अभीतक जिले में कुल 59,09,905 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30,96,167 (104.2%) पहली डोज, 23,97,207 (80.7%) दूसरी डोज और 57,160 (97.6℅) प्रीकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं।

इसके साथ ही अबतक 2,27,060 (88%) किशोरों को कोरोना की पहली डोज और 1,32,315 (51.3%) किशोरों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अबतक 12 से 14 वर्ष के 521 बच्चों को कॉर्बिवैक्स का पहला टीका लगाया गया है।

You cannot copy content of this page