#Varanasi : रेवड़ीतालाब क्षेत्र से 21 और Hotspot एरिया मढ़ौली से 14 लोगों का जांच के लिए लिया गया सैंपल

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीबी सिंह ने सातवें हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्र मढ़ौली क्षेत्र में चिकित्सकीय कार्रवाई का जायजा लिया। मौके पर चिकित्सकीय टीम मौजूद थी।

इन क्षेत्रों में पाजीटिव केस के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये जांच के लिए उनका नमूना लिया गया। क्षेत्र के विसंक्रमण व सेनेटाइजेशन करने का काम तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ चिकित्सक डा. पीयूष राय एवं डॉ. यतीशभुवन पाठक के नेतृत्व में चिकित्कीय टीम रेवड़ीतालाब क्षेत्र से 21 और मढ़ौली क्षेत्र से 14 व्यक्तियों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल कलेक्सन किया। शुक्रवार को मढ़ौली क्षेत्र में दवा कारोबारी की टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। सभी नमूने जांच के लिये माइक्रोबायलॉजी विभाग बीएचयू में भेजे गये हैं।