Health Varanasi 

Varanasi : तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 4294 यात्रियों का मंडुवाडीह स्टेशन पर हुआ आगमन

Varanasi : मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन हुआ। पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सं. 01782 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 1253 प्रवासी श्रमिकों को लेकर देर रात्रि 02:15 बजे मंडुवाडीह पहुँची। दूसरी श्रमिक स्पेशल गाड़ी सं. 01778 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 1451 प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रातः 05:20 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुँची। तीसरी श्रमिक स्पेशल गाड़ी सं. 01770 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 1590 प्रवासी श्रमिकों को लेकर सुबह 08:21 मंडुवाडीह पहुँची।

इन श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से कुल 4294 प्रवासी श्रमिकों का आगमन। जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गाड़ियों से उतारकर जिला प्रशासन के सहयोग से भोजन ,अल्पाहार के पैकेट ,पानी की बोतलें तथा फ्रूट जूस दिया गया। तत्पश्चात मंडल चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रींनिग करायी गयी एवं इस दौरान स्वास्थ्य मानको का पूर्ण पालन किया गया।

इसके पश्चात राज्य सरकार द्वारा उन्हें बसो के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों हेतु रवाना किया गया। श्रमिकों को कतारबद्ध करने मेडिकल जाँच एवं अन्य प्रबंधन हेतु रेलवे सुरक्षा बल के 15, राजकीय रेलवे पुलिस ( जीआरपी) के 12 तथा राज्य पुलिस के 40 जवान मुस्तैदी से तैनात किये गए थे।

You cannot copy content of this page