#Varanasi : कोटा से 746 बच्चों को भेजा गया वापस, सभी को होम क्वॉरेंटाइन रहने की ताकीद
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि वाराणसी और आसपास के जिलों के बच्चे जो कोटा राजस्थान में कोचिंग के लिये वहां रह कर पढ़ रहे थे लॉकडाउन के कारण रुके हुए थे। कोचिंग सेंटर कोटा (राजस्थान) से 30 बसों से 746 बच्चों को वापस भेजा गया। जो 18/19 की रात वाराणसी पहुंचे। सभी को बिस्किट, जूस व पानी आदि दिया गया तथा होम कोरन्टीन के लिए फार्म भरवाये गये।

कोटा से आने वाले सभी बच्चों को काशी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी लाया गया जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई। रैपिड किट से जांच की गई। होम कोरन्टीन हेतु मुहर भी लगायी गयी। इनमें 11 बसों से वाराणसी के 276 बच्चे तथा 19 बसों से अन्य जनपदों के 473 बच्चे आये हैं। अन्य जनपदों में गाजीपुर 9, जौनपुर 4, चन्दौली 4, मिर्जापुर/भदोही 1 तथा एक बस आज़मगढ़ वाया जौनपुर जाकर 437 बच्चों को पहुंचाया।