Varanasi : कार की डिग्गी से मिली 92 लाख की करेंसी, पुलिस जांच में जुटी
Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां में बुधवार को एक कार की डिग्गी से पुलिस ने लाखों रूपये बरामद किये हैं। मुखबिर की सूचना पर शंकुलधारा पोखरे के पास खड़ी कार की डिग्गी से पुलिस ने 92 लाख 94 हजार 600 रुपये बरामद किये हैं। बरामद रुपये हवाला के बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने बरामद रुपये के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि भेलूपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की शंकुलधारा पोखरे के पास एक कार खड़ी है। सूचना परमौके पर पुलिस ने कार के आसपास करके मालिक को ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी की डिग्गी में लाखों रूपये एक बोरे में मिलें।
वहीं इस संबंध में काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि बरामद की गई नकदी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। कार किसकी है, इस संबंध में पुलिस परिवहन विभाग की मदद से जांच कर रही है।