CM Yogi के पिता की मौत से शोक, Varanasi में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
#Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन की जानकारी मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री के पिता के मौत की खबर मिलने के बाद बनारस में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय व्यवसायिक विकास महासभा के अध्यक्ष तपेश्वर चौधरी ने सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की। त्रिलोकी नाथ शास्त्री, संदीप श्रीवास्तव, अवनीश यादव, पवन यादव, संदीप रावत आदि ने सीएम योगी के पिता को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तपेश्वर ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों के बीच जाकर उन्हें बिस्कुट और पानी उपलब्ध कराया। शास्त्रीय चौक पर बलिराम पांडेय ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को राहत सामग्री दी।