Varanasi: दबोचा गया गैंगस्टर एक्ट का फरार अभियुक्त
Varanasi : दशाश्वमेध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रजी हसन निवासी मकबूल आलम रोड को नई सड़क से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रजी हसन नई सड़क इलाके में मौजूद है।
उन्होंने आरक्षी विनय सिंह और हेड कांस्टेबल दयाशंकर पांडेय के साथ घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने उसका चालान कर दिया।