Varanasi : पिटाई कर रुपए छीनने का आरोप, तहरीर लेकर पुलिस कर रही जांच, इस थाना क्षेत्र का मामला
Varanasi : रुप्पनपुर नटुई क्षेत्र निवासी आकाश राजभर (16) के साथ क्षेत्र के मनबढ़ युवकों ने मारपीट की। चीख-पुकार सुन बीच-बचाव करने आये आकाश के चाचा पिंटू राजभर (32) को भी युवकों ने पीटा और उनके पैसे छीन लिए। घायल ने चिरईगांव ब्लाक हॉस्पिटल पर मेडिकल कराने के साथ विकास राजभर, मनीष राजभर, खट्टू राजभर और पप्पू राजभर के खिलाफ सारनाथ पुलिस को तहरीर दी।
आरोप है कि मारपीट करने के साथ हमलावरों ने पिंटू की जेब से 3600 रुपये और सोने की चेन भी छीन लिया। पुलिस हमेशा की तरह इस बार भी तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।