Varanasi ने हासिल की 60 लाख से अधिक वैक्सीनेशन की उपलब्धि : शनिवार को इतने लोगों को लगी सुई, 12 से 14 साल के इतने बच्चों को लगा कॉर्बिवैक्स का टीका
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर आयोजित 339 सत्रों में कुल 10,837 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 9,105 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 1,404 लाभार्थियों को दूसरी डोज और 328 लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 12 से 14 वर्ष के 8,737 बच्चों, 15 से 17 वर्ष के 543 किशोर-किशोरियों को, 18 से 44 वर्ष के 955 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 168 लाभार्थियों और 60 वर्ष से ऊपर के 104 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।

सीएमओ ने बताया कि इसके साथ ही जनपद वाराणसी ने शनिवार को कुल 60 लाख से भी कोरोना डोज लगाने की बेमिसाल उपलब्धि हासिल कर ली है। इसमें से 30,99,067 (104.3%) पहली डोज, 24,17,216 (81.3%) दूसरी डोज और 63,149 (107.9℅) प्रीकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अबतक 2,28,528 (88.6%) किशोरों को कोरोना की पहली डोज व 1,38,388 (53.7%) किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। इसके अलावा अबतक 12 से 14 वर्ष के 54,433 (34.9%) बच्चों को कॉर्बिवैक्स का पहला टीका लगा है।