Varanasi : प्रवर्तन दल की कार्रवाई, वसूला जुर्माना, दी हिदायत, मान जाए अतिक्रमणकारी
Varanasi : नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को शहर के दर्जन भर जगहों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। राजस्व अधीक्षक संतोष कुमार व अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ टीम ने अभियान के दौरान चौकाघाट लकड़ी मंडी स्थित रोड कब्जा कर अतिक्रमण किए हुए व्यापरियों को सख्त चेतावनी देते हुए अतिक्रमित समान हटवाया। दोबारा पाए जाने पड़ सामान ज़ब्तीकरण व जुर्माने की हिदायत दी।

आदमपुर जोन अंतर्गत गोलगड्डा तिराहे के पास ट्रक द्वारा गन्ना गिरा कर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने पर ट्रक के कागजात ज़ब्त कर 5000 रूपए जुर्माना वसूलते हुए सख्त हिदायत दिया गया। सिटी रेल्वे स्टेशन के समीप अतिक्रमण किए अवैध रूप से (गुमटी-खमोचे ) को हटवाते कुछ ठेले और एक तख्त ज़ब्त भी किया गया। जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल के निर्देश पर भैंसासुर घाट से तेलीयाना तक अतिक्रमित ( गुमटी, तख्ता, चौकी) हटवाया गया। अभियान के दौरान ही ई-रिक्शा पर प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर 1000 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

खिड़कीया घाट पर दोबारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बना कर रहने वालों को हटवाते हुए खिड़कीया घाट को पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। हरीशचंद्र घाट पर पुरानी चिमनी से मालवा और अन्य सामान हटवाते हुए पुरानी चिमनी को हटवाने का प्रयास किया गया। मलदहिया स्थित फूल मंडी पास साइकिल सवार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर 4000 रूपए का जुर्माना वसूला गया। सारनाथ क्षेत्र में सफ़ाई सुपरवाईजर के साथ टीम ने सारनाथ से रंगोली गार्डन के सभी दुकानों को व्यवस्थित किया। कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने के एवज में 700 रूपए जुर्माना वसूला गया।