#Varanasi में फूल बरसा कर #CoronaWarriors का अभिनंदन, BJP के लोगों ने किया welcome
वाराणसी। लॉकडाउन की घोषणा के बाद जरूरतमंदों की मदद के लिए सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं मीडियाकर्मी, आशा कार्यकर्ती, पुलिस-प्रशासन के लोग, सेक्टर मजिस्ट्रेट, कोटेदार आदि ने खुद को समर्पित कर रखा है। ये सभी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के लोहता में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन जिम्मेदार लोगों का अभिनंदन किया।

लोहता कुशवाहा नगर में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार क्षेत्र सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिस-प्रशासन के लोगों सहित सभी जिम्मेदार लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। भाजपा की जिला मंत्री उषा राज मौर्या के नेतृत्व में सफाई और आवश्यक काम करने वालों के साथ लोहता एसओ सहित सभी लोगों को अंगवस्त्रम देने के साथ उन पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पटेल, विक्की केसरी, सुरेश आदि प्रमुख रूप शामिल थें।