#Varanasi : प्रेमिका की मौत के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान, ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस पहले ही कर चुकी है दो का चालान

वाराणसी। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी विकास चौबे (22) ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हमारे चौबेपुर प्रतिनिधि ने बताया कि कसिहर नरायनपुर गांव निवासी प्रेमी को इससे पहले लड़की के परिजनों ने घर बुलाकर मारा-पीटा था। जबरदस्ती जहर खिला दिया था। विकास चौबे बच गया था। युवती की पहले ही मौत हो चुकी है।

याद होगा, युवती का कसिहर नरायनपुर गांव निवासी विकास चौबे से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने उसे युवक से बात करने से मना कर दिया। दोनों नहीं माने। युवती की कई बार पिटाई भी की गई। बीते 31 मार्च को युवती-युवक मोबाइल पर बात कर रहे थे। घरवालों ने युवती को पकड़ लिया। उन्होंने युवक को घर बुलाया। दोनों की पिटाई करने के बाद उन्हें जबरदस्ती जहर खिला दिया। युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की मौत हो गई। युवक बच गया। प्रेमिका की मौत के बाद मंगलवार की देर रात बहाने से घर के बाहर निकले युवक ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।

एसओ मनोज कुमार ने बताया कि विकास मंगलवार को क्रिकेट खेल कर घर पहुंचा। रात वह घर से निकला। विकास दो भाइयों में छोटा था। उसके दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता किसान हैं। वह चार दिन पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ था। पुलिस ऑनर किलिंग के इस प्रकरण में पहले ही अजीत चौबे और अरुण चौबे को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि विकास की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।