COVID-19 : बैंककर्मियों की अपील, दिनचर्या करें तब्दील, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया भोजन
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद दैनिक कामगारों के आगे खाने की दिक्कत आ गई है। सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के अलावा जिला प्रशासन के साथ कई संस्थाए भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं। गवर्नमेंट की पहल पर बैंक ऑफ इंडिया आवश्यकमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ी है।
दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 30 मार्च से लगातार अब तक कैंसर हॉस्पिटल BHU, रानी लक्ष्मीबाई हास्टल BHU, नरिया, रमना आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। बैंककर्मी COVID-19 महामारी से बचने के किए सरकार द्वारा सुझाए गए दिशानिर्देशों को दैनिक रूप से अमल में लाने के लिए लोंगों को जागरूक कर रहे हैं। अपील कर रहे हैं कि लोग अपनी दिनचर्या दुरुस्त करें। बैंकवालों की ओर से चलाए जा रहे मुहिम को सफल बनाने में लंका थाने के पुलिसवाले खास सहयोग कर रहे हैं।
बैंक ऑफ इंडिया वाराणसी अंचल के आंचलिक प्रबंधक शंकर सेन की अगुआई में आंचलिक कार्यालय के तकरीबन सभी बैंककर्मियों ने सामनेघाट, मुरारी चौक, मदरवां, सुसुवाहीं, केराकतपुर आदि जगहों पर जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया। आवश्यकमंदों की मदद करने वालों में राजेश दीक्षित, अरविंद राय, मनीष सिंह, रवि गोस्वामी, पवन कुमार गुप्ता, निशांत शाह, अरुण मौर्या, अनूप कुमार तिवारी, आनंद राय, अरविंद दुबे, सूर्यदेव यादव, अशोक कुमार, अजय, अनिल, श्याम, अपूर्व राय आदि बैंककर्मी शामिल थें।