पैसा मांगने गई युवती पर हमला, आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने दी तहरीर
#Varanasi : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबिया मंडी निवासिनी आंचल चौरसिया (18) को शुक्रवार की सुबह पैसे की लेनदेन के मामले में हरतीरथ निवासी निमामुद्दीन नामक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। अपने नाना ईश्वर के साथ कोतवाली थाने पहुंची आंचल ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से हरतीरथ निवासी एहतेशाम के पास अपना पैसा जमा कर रही थी।
सुबह जब वह पैसा मांगने गई तो उसके बड़े भाई निमामुद्दीन ने पैसा देने से इंकार कर दिया और मारपीट करने लगा। आंचल जैसे-तैसे वहां से घर पहुंची और फिर परिजनों के साथ कोतवाली थाने गई। आरोपी निमामुद्दीन के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। पुलिस का कहना है कि युवती से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।