#Varanasi : पुलिस टीम पर पत्थरबाजी के बाद BHU पुलिस चौकी के सामने दरोगा पर हमला, हमलावर लूट ले गए रुपए और मोबाइल

#Varanasi : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से ड्यूटी कर वापस लौट रहे दरोगा पर मनबढ़ युवकों ने हमला किया। रुपए और मोबाइल लूट ले गए। लंका पुलिस मुकदमा कायम कर हमलावर युवकों की तलाश कर रही है। इससे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पहुंची पुलिस टीम पर मच्छोदरी पुलिस चौकी के पास उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की थी। चौकी इंचार्ज और कुछ पुलिसवाले जख्मी हो गए थे।

दरअसल, डाफी स्थित अशोकपुरम कॉलोनी में रहने वाले दारोगा आलोक सिंह मंगलवार की देर रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे थें। बीएचयू पुलिस चौकी के सामने सीर गेट के पास पहुंचने पक हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली। दरोगा आलोक सिंह कुछ समझ पाते इससे पहले उन पर हमला हो गया। हमलावरों से बचने के लिए वह बीएचयू पुलिस चौकी की ओर बढ़े। हमलावरों ने खींच कर उनकी पिटाई की।

हमलावरों के जाने के बाद दरोगा ने कंट्रोल रूम को कॉल कर जानकारी दी। पहुंचे इंस्पेक्टर लंका और बीएचयू चौकी प्रभारी चोटिल दरोगा को डाफी में स्थित एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गए। बुधवार को जख्मी दारोगा ने थाने पर मारपीट और लूट के संबंध में तहरीर दिया। इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि घायल दरोगा की शिकायत पर मुकदमा कायम किया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

दूसरी ओर, लोगों का कहना है कि दारोगा और मारपीट करने वाले युवकों के बीच ट्रामा सेंटर के पास विवाद हुआ था। दारोगा का आरोप है कि युवक जब उनके पर हमला कर रहे थे तो सीर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले गेट के भीतर से तमाशा देख रह थे।