Breaking Crime 

Varanasi : सड़क किनारे पेड़ के चबूतरे से टकराकर बाइक सवार की मौत

Abhishek Tripathi

Varanasi News : मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर रिंग रोड के पास रविवार की देर रात राजातालाब से जंसा की तरफ जा रहे बड़ागांव थानांतर्गत हरहुआ डीह निवासी राजू विश्वकर्मा उम्र (30) रोड के किनारे बने नीम के पेड़ के चबूतरे से टकराकर अपाचे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी सचिन पटेल ने गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए एनएचआई के एम्बुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

बता दें कि मृतक अपने पिता के सात संतानों में सबसे बड़ा था।मृतक को एक तीन साल की बेटी व चार माह का बेटा बताया गया।मृतक युवक का चार माह का बेटा है। जो राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था।युवक वही से रात में वापस घर जा रहा था।जब ये हादसा हुआ।

उधर मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी अनीता देवी समेत परिजनों का रो-रोकार बुरा हाल है।मृतक हरहुआ में ही गैरेज में गाड़ी बनाने का कार्य कर के अपना परिवार चलाता था।

You cannot copy content of this page