Varanasi Breaking : तालाब में उतराई मिली अधेड़ की लाश, बोले परिजन मृतक की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक, इस थाना क्षेत्र का मामला
Varanasi : धनंजयपुर गांव के एक तालाब में शनिवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची देहात की बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राजेश उर्फ छेदी (50) निवासी धनंजयपुर (बड़ागांव) के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। स्थिति ठीक नहीं थी। इलाज चल रहा था। बताया कि मृतक राजेश शुक्रवार की शाम गांव में ही त्रयोदशाह के भोज में सम्मिलित होने घर से निकले थे, और वापस नहीं लौटे।
काफी खोजबीन की गई पर कोई पता नहीं चला। सुबह उनकी लाश गांव के पास खेतों के बीच एक छोटे तालाब में उतराई हुई मिली। आशंका जताई जा रही कि रात में किसी वक़्त वह खेतों की तरफ गए होंगे और पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गए होंगे और डूबने से मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक को दो पुत्र हैं। पत्नी प्राथमिक विद्यालय में रसोईया का काम करती है।