Varanasi 

VARANASI BRIEFS : विवाद में मारपीट, दर्जनभर लोग जख्मी, सरकारी गल्ले की दुकान पर हंगामा

#Varanasi : मामूली विवाद को लेकर लेढुपुर गांव में बुधवार को दो पक्ष आपस में झगड़ पड़े। दोनों ओर से हुई मारपीट में तकरीबन दर्जनभर लोग जख्मी हुए। पता चलने पर इंस्पेक्टर सारनाथ विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर सारनाथ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। मुकदमा कायम कर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पाइप लाइन फटने से परेशानी

पंचकोशी चौराहे के पास बुधवार को पेयजल की पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बनकर बर्बाद हो गया। पता चलने पर जलकल के जेई मनीष मौर्य मौके पर पहुंचे। पाइप लाइन दुरुस्त कराया गया।

कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

प्राथमिक विद्यालय भतसार के पास से बुधवार को जंसा पुलिस ने अजय शंकर गिरी नामक युवक को पांच लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि ने बताया कि रामेश्वर चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ भतसार के पास से चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दरमियान युवक को पकड़ के उसके पास से कच्ची शराब बरामद किया गया।

कोटेदारों की मनमानी पर हंगामा, सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा जल्द होगा निस्तारण

खाद आपूर्ति कार्यालय चेतगंज प्रखंड के तहत पड़ने वाले विभिन्न सरकारी गल्ले की दुकानों के ठेकेदारों की मनमानी से परेशान राशन कार्ड धारकों ने बुधवार को हंगामा किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि अधिकारी और कोटेदार मिलकर हम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। राशन नहीं दिया जा रहा है। खाद आपूर्ति कार्यालय में कोई भी अधिकारी समय से नहीं बैठ रहा है। इस विषम परिस्थिति में भी हम लोगों को राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं वाली चीज से वंचित रखा जा रहा है। पता चलने पर पहुंचे विद्यापीठ चौकी इंचार्ज अनुज तिवारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर नेहा सक्सेना ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। जल्द मामले का निस्तारण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page