VARANASI BRIEFS : 500 रुपये दो, मिस्त्री लेकर आता हूं
Varanasi : सरकारीपुरा में सोमवार की देर रात मुंबई में चलने वाली टैक्सी (कार) बैटरी खराब होने से बंद हो गयी। ड्राइवर के पास पहुंचे एक युवक ने कहा 500 रुपये दो मैं मिस्त्री लेकर आता हूं। कुछ समय बाद वही युवक सड़क किनारे खड़ी मालवाहक आटो रिक्शा का शीशा तोड़कर बैटरी निकालने लगा। आटो चालक की पत्नी ने देख लिया। शोर मचाने लगी। पहुंची पुलिस कार सवार को पकड़ कर थाने ले आई। गाड़ी का शीशा तोड़ने वाला युवक भाग निकला। मंडुआडीह थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। टैक्सी ड्राइवर की बात सही निकली। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है। भागने वाले युवक को खोजा जा रहै है।
बरसात से कहीं राहत तो कहीं किच-किच
सोमवार के बाद मंगलवार को दोपहर हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई। बरसात से राहत मिली तो शहरी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में जलजमाव हुआ। दरअसल, रविवार को प्री मानसून की दस्तक के बाद सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के बाद 11 बजे नम हवा के बीच गरज-चमक के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। शहरी और देहात इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने के बाद उमस भी अब कुछ कम हो गई है। तापमान के घटने का क्रम भी जारी है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि इस बार मानसून के भी समय से वाराणसी सहित पूर्वांचल में पहुंचने और अच्छी बारिश के भी आसार हैं। 20 जून तक प्री मानसून की बारिश होती रहेगी।
कब्जेदारों के खिलाफ दूसरे दिन भी गंगा घाटों पर अभियान
नगर निगम की प्रवर्तन दल ने भैसासुर घाट से सिंधिया घाट तक मंगलवार को कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी राघवेंद्र नाथ मौर्या की अगुआई में अभियान चला कर सभी गुमटी ठेले, चौकी और समान हटवाते हुए घाटों पर दोबारा कब्जा न करने के लिए अनाउंसमेंट किया गया। घाटों पर सफाई रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई। इस अवसर पर शिवा जी यूथ ब्रिगेड काशी महानगर संस्था द्वारा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य को प्रशंसा पत्र दिया गया।
पूर्व सपा पार्षद रामशरण बिंद की बढ़ी जिम्मेदारी
सपा मुखिया अखिलेश यादव के कहने पर पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद ने प्रदेशिक संगठन में पूर्व सपा पार्षद रामशरण बिंद को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। रामशरण ने पिछड़े और उपेक्षित लोगों के लिये जमीनी स्तर पर रैम करने, पिछड़ों की हक की लड़ाई लड़ने और सम्मान दिलाने की बात कही है। पार्षद प्रसाद सिंह, मुख्यसचेतक सपा पार्षद दल हारून अंसारी, त्रिलोकी यादव, पार्षद गोपाल यादव, पार्षद राजेश पासी, बच्चा पटेल, अजय यादव, आयुष शर्मा, आलोक यादव, अजय यादव, अजय बिंद, प्रकाश त्रिपाठी, जमाल अंसारी, अखिलेश गुप्ता, बबलू बिंद आदि लोगों ने उन्हें सम्मानित किया।