VARANASI BRIEFS : जून के पहले सप्ताह में बनारस आ सकते हैं CM Yogi
Varanasi : लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं। वाराणसी सहित पूर्वांचल में लाखों की संख्या में प्रवासी आए हैं। यूपी में उन्हें रोजगार दिलाना शासन की पहली प्राथमिकता बन गई है। पूर्वांचल के प्रवासियों को रोजगार दिलाने का खाका खींचने मुख्यमंत्री योगी वाराणसी आ रहे हैं। अभी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से वाराणसी जिला प्रशासन को कोई तारीख नहीं बताई गई है कि सीएम कब वाराणसी का दौरा करेंगे लेकिन प्रशासनिक महकमे में सुगबुगाहट है कि योगी जून के पहले सप्ताह पीएम के संसदीय क्षेत्र आ सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बीते 22 मई को गोरखपुर का दौरा किया था। गुरुवार को उन्होंने लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी। सीएम के निरीक्षण के बाद वाराणसी के प्रशासनिक महकमे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
पानी के विवाद में झगड़ा
चोलापुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में जल निगम की सप्लाई पाइप को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों में पहले कहासुनी उसके बाद जमकर लाठी डंडा चले। एक पक्ष से राजेश चौबे (52), सुभाष चौबे (36) और दूसरे पक्ष से ताड़केश्वर चौबे (58), हर्ष पांडेय (20) को गंभीर चोट आई। पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो का मेडिकल कराकर मिली तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों का मुकदमा कायम किया है।
पोखरे में मिली लाश
शंकुलधारा पोखरे में शुक्रवार को 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। पहुंची भेलुपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मरने वाले के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सतर्कता
मुंबई से आए युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को पुराना पुल (सारनाथ) क्षेत्र में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। थर्मल स्कैनिंग किए जाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।