Varanasi 

VARANASI BRIEFS : लाखों रुपए कमाने का सपना दिखाने वालों के खिलाफ FIR, शीला का प्रेमी गिरफ्तार

Varanasi : महज चार घंटे टीवी दिखाकर लाखों रुपये कमाने का सपना दिखाने वाली कैटची पिक्सल कंपनी अब अस्तित्वहीन हो गई। आरोपित राजेश सिंह सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ शिवपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन कर रही है। सीओ कैंट के निर्देश पर फ्रेंचाइजी ऑफिस में कई बार जांच पड़ताल की गई। साथ ही दफ्तर सील कर दिया गया। याद होगा, फर्जीवाड़े से निवेशकों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा था। इसका शिकार नटिनियादायी में फ्रेंचाईजी चला रहा राजेश कुमार सिंह हुआ। निवेशकों ने पीटकर उसे शिवपुर पुलिस के हवाले कर दिया था।

दो पक्षो में भिड़ंत, पांच जख्मी

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव में शनिवार की देर रात चकरोड के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर भिड़ंत हुआ। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से संजय सोनकर, मंजू देवी व बुल्लू सोनकर का सिर फट गया। दूसरे पक्ष के गामा सोनकर व श्रवण को भी हल्की चोंटे आयी। पहुंची पुलिस ने रमेश, अनिल, विशाल, प्रेम और श्रवण को हिरासत में ले लिया।

विवाद में भिड़े दो पक्ष

बड़ागांव थाना क्षेत्र के चक्का गांव के कल्लू राम और मठल्लू राम के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष गाली-गलौच करते हुए आपस में लाठी डंडा लेकर भिड़ गये। एक पक्ष की इंद्रावती देवी और अशोक घायल हुए। दूसरे पक्ष के मठल्लू राम, सूरसत्ती देवी व संजय घायल हुए हैं। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा कायम कराया है‌।

शीला का प्रेमी ललित राजभर गिरफ्तार

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हासिमापुर के रहने वाले ज्ञान चंद पटेल की हत्या के मामले में ललित राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी आशापुर के पास से हुई। हत्यारोपी शीला के प्रेमी ललित ने ज्ञान चंद पटेल मौत के घाट उतारने में अहम भूमिका निभाई थी। याद होगा, परिवार के लोगों के सहयोग से लालपुर चौकी प्रभारी की मौजूदगी में शीला के घर से ज्ञान चंद पटेल का कंकाल सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया था।

बीएचयू के छात्र पंक्षियों को खिलाएंगे दाना, पिलाएंगे पानी

कोरोना संकट काल में बीएचयू के छात्र और सामाजिक संस्था सेवाज्ञ संस्थानम के कार्यकर्ता पंक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान शुरू कर रहे हैं। मुहिम की शुरुआत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर स्थित प्रशासनिक भवन चौराहा से होगी। उद्घाटन कुलपति प्रो. टी.एन सिंह करेंगे।

You cannot copy content of this page