VARANASI BRIEFS : मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पुलिस ने भेजा अस्पताल, चोरी छिप्पे शहर में बेचा जा रहा चिकन और मटन, जरूरमन्दों में वितरित किया गया राशन

#Varanasi : सारनाथ थाना अंतर्गत पुराना पुल अंतर्गत बीती रात तुलसी नगर कॉलोनी में बेजवह घुम रहे युवक को देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक से उसका नाम पता पूछा पर उसने बताने में असमर्थता जताई। युवक कि मानसिक स्थिति ठीक न होने से उसे फैन्टम के सिपाही कुलदीप व राजकुमार ने उसे मण्डलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

रमजान में घरों से ही अदा करे नमाज : उपजिलाधिकारी सदर

स्थानीय थाना परिसर में बीती शाम शांति समिति की एक मुस्लिम संगठनों के अधिकारियों व प्रशासन के बीच हुई है। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर महेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग सावधानी बरतें। घर में रहकर नमाज अदा करें और मस्जिद में न जाये। शादी ,विवाह, कोई भी रस्म जो भीड़ भाड़ वाला है कतई न करें और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार उपनिरीक्षक एके शुक्ला, प्रकाश चौहान सहित कई गांवों के ग्राम प्रधान और मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

चोरी छिप्पे शहर में बेचा जा रहा चिकन और मटन

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशान पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करा रही है, लेकिन कुछ मुनाफा खोर ऐसे भी हैं जो चंद पैसों की लालच के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित कर रहे हैं। शहर में कई जगहों पर चोरी छिप्पे चिकन और मटन बेचा जा रहा है। सुबह से ही चिकन और मटन लेने के लिए लोगों की भीड़ जुड़ जा रही है। मटन व्यवसायी दुकान से हटकर अपने घर या दूसरे स्थानों पर चिकन और मटन बेच रहे हैं। वहीं चिकन और मटन खाने के शौकीनों से लॉक डाउन के नाम मनमाना पैसा भी लिया जा रहा है।

कहि बंटे भोजन के पैकेट, कहि पर ड्राई राशन

कोरोना संक्रमण के चलते देश में हुए लॉकडाउन के बाद जरूरमन्दों कि मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संस्थाए भी आगे आई है। रामनगर में शुक्रवार को शाइन विजन माइक्रो फाइनेंस फाउडेशन के तत्वाधान में 251 भोजन का पैकेट प्रशासन की मदद से जरूरमन्दों के बीच बांटा गया। जिसमें श्रीनारायण द्विवेदी उर्फ डंडा गुरु, कृपा शंकर यादव, पतिराम यादव, बलिराम पांडेय, देवेश गुप्ता, अफजन राइन संतोष, अनिल शुक्ला, संजय जायसवाल,अमित राय, धनंजय साहनी का सहयोग रहा। भोजन वितरण कल्कि मंदिर रामनगर बलुआ घाट पर हुआ। दूसरी तरफ अजगरा विधान सभा के अन्तर्गत भगवानपुर गॉव में लिथो चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से 80 गरीब परिवारों में ड्राई राशन के साथ सैनिटाइजर वितरण किया। वितरण के मुख्य आयोजककर्ता दीनानाथ थे, जिन्होने बताया कि जरूरमन्दों के बीच राशन वितरण का कार्य लॉकडाउन खुलने तक चलता रहेगा।

पूर्वांचल में मौसम ने दी चुनौती

पूर्वांचल का मौसम इस दिनों बदला हुआ है। तापमान में निरन्तर उतार चढ़ाव हो रहा है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा जबकि न्यूनतम पारा 22.8 पर रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। हालांकि आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 54 फीसद और न्यूनतम 31 फीसद रहा। पर्याप्त नमी की कमी से बादलों की सक्रियता के बीच सुबह मामूली बूंदाबांदी ही दर्ज की गई। जिसकी वजह से सुबह तापमान में कमी भी रही। मौसम विज्ञनियों के अनुसार आगे भी बादलों की सक्रियता का दौर बना रहेगा। जिसकी वजह से खेती किसानी प्रभावित होगी। वहीं डॉ अजय गुप्ता के अनुसार मौसम का यह बदलाव सर्दी जुकाम जैसी मौसमी बीमारियां लेकर आएगा लिहाजा इस मौसम से बचकर रहने की जरूरत है।