VARANASI BRIEFS : 50 हजार रुपये नकदी सहित मोबाइल चोरी, तालाब में गिरा बाइक सवार
Varanasi : मंडुआडीह थाना क्षेत्र के डीजल पावर हाउस के पास फिल्म और धारावाहिक निर्माता दिलीप सोनकर के घर से सोमवार को भोर में चोरों ने बैग में रखा 50 हजार रुपये नकदी सहित मोबाइल पार कर दिया। भुक्तभोगी ने बताया कि भोर में उनकी नींद खुली। उन्होंने दूसरे कमरे का दरवाजा खुला देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
शहीदों को श्रद्धांजलि
काशी रौनियार वैश्य समाज के अंधरापुल स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गत दिन गलवान घाटी स्थित भारत-चाइना बॉर्डर पर चीनी सैनिकों द्वारा कारायाना व विश्वासघात तरीकों से हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। कुछ घायल भी हुए। इतिहास गवाह है, चीनी सैनिक हमारे भारतीय सेना के साथ हमेशा धोखा करते आए हैं। सभा में राज किशोर रौनियार, विनोद कुमार रौनियार, अरुण, रमेश, सुरेश, दिलीप, नीरद, निमेष, विष्णु दयाल, अरविंद, मुकेश आदि लोग मौजूद थें।
रामनगर में संक्रमण का खतरा
रामनगर वार्ड नंबर पांच की स्थिति नारकीय की हो गई है। बरसात के बाद पैदा हुए हालात की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। अभी तक मौके पर चेयरमैन, सभासद या कोई अधिकारी नहीं आया। कॉलोनी के लोगों का कहना है, लोग सीवर के बदबूदार पानी और कीचड़ से संक्रमित होकर बीमार पड़ जाएंगे।
गिरा तालाब में बाइक सवार
बड़ागांव के कोईराजपुर गांव में सोमवार की सुबह गाय बचाने में बाइक सवार गजानंद पांडेय तालाब में गिर गए। मौजूद ग्रामीणों ने गजानंद को तालाब से बाहर निकाला। कोईराजपुर निवासी गजानंद सुबह घर लौट रहे थें। तभी अचानक से उनके सामने गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और गजानंद बाइक सहित तालाब में गिर गए।
बछड़े का बीएचयू चौकी इंचार्ज ने कराया इलाज
बीएचयू चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय ने घायल बछड़े का इलाज कराया। लौटूबीर मंदिर के पास कुत्तों के काटने से घायल बछड़ा रविवार की रात दर्द से तड़प रहा था। रात गश्त करते हुए जब हमराहियों के साथ बीएचयू चौकी इंचार्ज अमरेंद्र लौटुबीर पहुंचे तो बछड़े को देखते ही रुक गए। उन्होंने बीएचयू के पशु चिकित्सक को मौके पर बुला कर बछड़े का इलाज कराया और आस पास के लोगों की मदद से बछड़े को सुरक्षित स्थान पर ले गए। चौकी इंचार्ज के द्वारा जानवर के प्रति लगाव देख कर सीर गोवर्धनपुर के लोगों ने उनकी प्रशंसा की।