VARANASI BRIEFS : Police Office किया गया Sanitize, PPE किट सहित hospital का कचरा देखकर खौफ
Varanasi : पुलिस कार्यालय (एसएसपी ऑफिस) सोमवार को सेनेटाइज किया गया। दफ्तर के एक कर्मी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पुलिस कार्यालय को एहतियातन सेनिटाइज किया गया।
मनाया गया मां जान्हवी का अवतरण दिवस
चौबेपुर क्षेत्र के ढाका गांव में सोमवार को गौरी शंकर मंदिर गंगा घाट के किनारे मां जान्हवी का अवतरण दिवस मनाया गया। भारतीय वन्यजीव संस्था के प्रभारी नागेंद्र कुमार निषाद (फील्ड असिस्टेंट), गंगा प्रहरी जितेंद्र कुमार निषाद, गोविंद कुमार, रिंकी साहनी, हिमांशु भास्कर आदि लोग इस मौके पर मौजूद थें।
दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों की याद में शोक सभा
प्रधानमंत्री आदर्श गांव नागेपुर में लोक समिति की अगुआई में रोजी-रोटी अधिकार अभियान उत्तर प्रदेश के तहत सोमवार को लॉकडाउन में घर वापसी के समय रास्ते में दुर्घटनाओं में मारे गए प्रवासी मजदूरों की याद में काली पट्टी बांधकर शोक दिवस मनाया गया। लोक समिति आश्रम में आयोजित शोक सभा में व्यवस्था के प्रति लोगों ने रोष जताया। शोक सभा में नंदलाल मास्टर, स्वाति सिंह, अनीता, सोनी, चंद्रबली, रामबचन, मधुबाला, वंदना, आशा, पंचमुखी, अरविंद, शिवकुमार, मनीष, वर्षा, गोलू, दीपक आदि लोग मौजूद थें।
पीपीई किट सहित हॉस्पिटल का कचरा देखकर खौफ
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्वी बाउंड्री वाल की ओर झाड़ी में पीपीई किट सहित हॉस्पिटल का कूड़ा-कचरा फेंका हुआ मिला। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से इस मसले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। पीपीई किट सहित हॉस्पिटल का फेंका कूड़ा-कचरा देखकर लोगों में खौफ का माहौल है।
अधिकारियों तक पहुंची शिकायत
विकासखंड पिंडरा के सरायतक्की गांव में मानक ताख पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गांव के सतीश पांडेय का कहना है कि स्वक्ष भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालय में गड़बड़ी की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की गई है।
एडीजी ने किया नवनिर्मित थाने का उद्घाटन
नवनिर्मित लालपुर पांडेयपुर थाने का उद्घाटन सोमवार को एडीजी बृज भूषण ने किया। उद्घाटन के अवसर पर एसएससी प्रभाकर चौधरी, सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक, सीओ चेतगंज अनिल कुमार सहित थाने का स्टाफ मौजूद था।