VARANASI BRIEFS : रामनगर में कई गलियों का सेनिटाइजेशन, छितौनी गांव में कोटेदार से विवाद
#Varanasi : रामनगर के वार्ड नंबर 19 और 13 में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. अजीत कुमार यादव ने गलियों का सेनिटाइजेशन कराया। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मराज भंटू ने रामनगर में घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया। उधर, कांग्रेसी नेता विपिन सिंह ने जरूरतमंदों के बीच ड्राई राशन वितरित किया।
कोटेदार से विवाद
लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में गुरुवार की दोपहर राशन लेने को लेकर कोटेदार और गांव के एक व्यक्ति में विवाद हो गया। कोटेदार राजेश ने मामले की शिकायत थाने पर की है।
दिल्ली के युवक की पुलिस को तलाश
दिल्ली से बनारस आए एक युवक की भेलूपुर पुलिस तलाश कर रही है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में युवक की तलाश में पुलिस पहुंची। किराए पर रहने वाले लोगों के विषय में पुलिस ने जानकारी एकत्र की।