Crime Varanasi 

VARANASI BRIEFS : …. तो कैसे मरा नमकीन कारोबारी, चोरी होने के बाद चौकी इंचार्ज ने नेताओं की तरह दिया आश्वासन

Varanasi : नमकीन कारोबारी की मौत के मामले में सिगरा पुलिस उलझ गई है। नमकीन कारोबारी की मौत अनसुलझी कहानी बनकर रह गई है। हत्या और आत्महत्या के बीच की कड़ी जोड़ने में पुलिस लगी हुई है। पता चला है, मरने वाले नमकीन कारोबारी का मोबाइल देखकर उसके बड़े भाई ने प्रकरण से पुलिस को अवगत कराया। याद होगा, मंगलवार को भोर में नमकीन कारोबारी की लाश और उसके कमरे में मिली थी। कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है। नमकीन कारोबारी मरने से पहले अपना मोबाइल चला रहा था। दरअसल, चंदुआ छित्तुपुर के रहने वाले मिंकू सिंह (26) की संदिग्ध हाल में उसके कमरे में लाश मिली थी। पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

चोरी होने के बाद चौकी इंचार्ज ने नेताओं की तरह दिया आश्वासन

दुनिया पुर पंचकोशी रोड पर मंगलवार की देर रात चोरों ने मंदिर से दुर्गा माता का मुकुट, हनुमानजी का मुकुट, ढोल साउंड मशीन, दानपात्र और कुछ पूजा की सामग्री पार कर दिया। पूजा करने पहुंचे पुजारी को चोरी की जानकारी हुई। घटना से बड़ागांव पुलिस को अवगत कराया गया है। हरहुआ चौकी इंचार्ज ने नेताओं की तरह आश्वासन दिया है कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

हालात के योद्धा : दिव्यांगों ने पेंशन के पैसे से बांट दिया मॉस्क और सेनेटाइजर

महेशपुर में दिव्यांगों ने सरकार से मिल रहे अपने पेंशन से बचाये हुए पैसों से मॉस्क और सेनेटाइजर वितरित किया। मॉस्क और सेनेटाइजर वितरण में चांदपुर के ग्राम प्रधान आर. डी यादव और गंगेज डेफ फाउंडेशन के लोग पीछे खड़े रहे। आर. डी यादव ने बताया कि लॉकडाउन में दिव्यांगों ने जरूरतमंदों में राशन और फलों का वितरण किया था।

ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जुलाई 2020-21 में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो गया है। कृष्ण सुदामा संस्थान भंदहा कला कैथी अध्ययनकेंद्र के समन्वयक अशोक यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वेब पोर्टल को लांच कर दिया गया है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताया है। कहा, विद्यार्थी 105 कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। एमसीए-एमबीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले से ही जारी है। बीएड एवं बीएड एसई में प्रवेश के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 जून है। जिन विषयों में ऑनलाइन प्रवेश शुरू हुआ है उसमें बीए, बीसीए, बीबीए, बीएससी, एमए, एम काम, एमएससी पत्रकारिता जनसंसार सहित 105 पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।

You cannot copy content of this page