VARANASI BRIEFS : शराब बेचने के फेर में तीन पहुंचे हवालात, Lockdown में तफरी करने वाले भी पकड़े गए
#Varanasi : रविंद्रपुरी मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से मंगलवार की शाम लंका पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। दरअसल, बैंक के पास पिछले कई दिनों से शराब बेची जा रही थी। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। उधर, रविंद्रपुरी मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के बगल में बियर बेचे जाने की जानकारी पर लंका पुलिस ने छापेमारी की। मौके से एक युवक पकड़ा गया। कुछ महिलाओं ने विरोध कर युवक को छुड़ाना चाहा लेकिन विरोध को दरकिनार कर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
आग लगने से अफरा-तफरी
विरदोपुर में मंगलवार की रात रिलायंस के टावर में अचानक आग लग गई। पता चलने पर भेलूपुर पुलिस पहुंची। इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि फायर फाइटर्स की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन दल एफएसओ ने बताया कि मौके पर पहुंची दो गाड़ियों की मदद से समय रहते आग बुझा लिया गया।
डॉक्टर के खिलाफ केस
भेलूपुर थाने में साईंनाथ हॉस्पिटल के डॉक्टर आर.के पटेल के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है। सौरभ पटेल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके पिता राम रतन पटेल की मौत हो गई। इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
जरूरतमंदों की मदद

पांडेयपुर आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा, एडवोकेट विवेक सिंह, बृजेश कुमार सिंह, डॉ. यशवंत यादव, नंदन, मोना सिंह, चंदन, डिंपल, भोला सिंह, आजाद श्रीवास्तव, शमसुद्दीन, राजा सोनकर, रतन, संतोष आदि ने मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच खाना पहुंचाया। सभी लोग लॉकडाउन में रोज तकरीबन 400 जरूरतमंदों के बीच खाने के पैकेट्स पहुंचा रहे हैं। दूसरी तरफ, अपना परिवार फाउंडेशन और श्रीराम नगर कॉलोनी विकास समिति साझा तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रही है। सचिव आनंद मोहन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन लागू रहने तक इसी तरीके से जरूरतमंदों की मदद की जाती रहेगी।

विभिन्न मामलों में 13 गिरफ्तार
लोहता पुलिस ने अलाउद्दीन पुर के पास से जीतेंद्र गिरी निवासी कछवा रोड को 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ, लॉकडाउन में तफरी करने वाले दर्जनभर लोगों को मंडुआडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।