VARANASI BRIEFS : बकाया पैसा मांगने के दौरान दो पक्ष भिड़े, लोहता में लाखों की चोरी
Varanasi : हाथी बाजार में शनिवार की सुबह गेंहू का बकाया पैसा मांगने के दौरान दो पक्ष आपस मे भीड़ गए और जमकर हाथापाई हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जंसा पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को पकड़ के थाने ले आई और कार्रवाई में जुट गई।
स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार पिंटू गुप्ता नामक व्यक्ति ने कुछ माह पूर्व बाजार के ही श्याम सिंह को गेहूं बेचा था। जिसका पैसा मांगने के लिए वह सुबह पहुंचा था। दुकान पर मौजूद श्याम के बेटे सत्यम से पैसे की लेनदेन के दौरान कुछ नोकझोंक हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान पिंटू (32) व सत्यम(22) को हल्की चोट आई। पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ के थाने ले आई।

नकदी समेत लाखों का माल चोरों ने किया पार
लोहता थाना अंतर्गत रहीमपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान से नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच करके लौट गई। स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार बीती रात इरफान अली के घर की दीवार फांदकर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा कान का झाला एक जोड़ा, सोने का हार, सोने की एक अंगूठी, तीन सोने की नाक का कील, कलाई घड़ी, आठ हजार नकद व चांदी का गले का सेट ले उड़े। बगल के कमरे सो रहे इरफान को शनिवार की सुबह जगने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित के अनुसार नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी हुई है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने किया योग
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कोटवा में ग्राम पंचायत भरथरा के ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव, चिंटू के उपस्थिति में शनिवार को योग का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत सचिव ओंमकार, महेंद्र सिंह, गोपाल मिश्रा, चिकित्सालय के प्रभारी डॉ रुद्रेश्वर त्रिपाठी, फार्मासिस्ट शिव प्रसाद, वार्ड बॉय कुशल प्रताप जायसवाल, योग प्रशिक्षक इंदल प्रसाद, योग सहायक अरविंद यादव एवं स्थानीय लोगों ने कोविड-19 से बचाव करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास कर योग का लाभ उठाया।
