Varanasi : बर्थडे पर बच्चे की श्वास नली में फंस गया केक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Varanasi News: जन्मदिन मनाने के दौरान कुछ लोगों द्वारा अक्सर ही केक काटकर उसे चेहरे पर लगाया जाता है। यह प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं केक के चलते किसी की जान जा सकती है इसका किसी को अंदाजा नहीं रहता है। ताजा मामला वाराणसी का है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
बता दें कि बड़े बेटे के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान परिवार वालों ने कुछ ऐसी गलती कर दी जिसके चलते छोटे बेटे की मौत हो गई। बड़े बेटे के जन्मदिन के दिन छोटे बेटे की मौत हो जाने के चलते परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना को जो भी सुन रहा है उसे यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, यह पूरी घटना वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव की है। गांव में शिक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव का परिवार रहता है। धीरेंद्र श्रीवास्तव के बड़े बेटे प्रखर का बीते सोमवार को जन्मदिन था। प्रखर के जन्मदिन को मनाने के लिए परिवार के लोगों द्वारा सोमवार को केक लाया गया।
और केक कटिंग के बाद सभी ने केक खाया। इसी दौरान प्रखर के छोटे भाई 8 वर्षीय प्रांजल को भी केक लगाया गया इस दौरान प्रखर ने प्रांजल को केक भी खिलाया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान केक प्रांजल के श्वांस नली में अटक गया। श्वांस नली में केक अटकने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। हालत खराब होने के बाद परिवार के लोग तत्काल प्रांजल को निजी चिकित्सालय में ले गए जहां उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया। बेटे के उपचार के लिए पिता उसे लेकर कई अस्पताल में दौड़ते रहे लेकिन हर जगह से जवाब मिलता चला गया। काफी प्रयास के बाद भी प्रांजल को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।
प्रांजल की मौत होने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि दो भाइयों में प्रांजल सबसे छोटा था और क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मासूम बेटे की मौत के बाद प्रांजल के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह के चल रही है। इस बारे में उपचार करने वाले चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि प्रांजल की श्वास नली में केक अटक गया था।केक अटक जाने के चलते सांस लेने में परेशानी हो रही थी। डॉक्टरों द्वारा यह भी कहा गया कि यदि समय से उसे अस्पताल लाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी।