#Varanasi : जांच के लिए भेजा गया चीनी युवती का सैंपल, वापस लाने पर सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा, मकान मालिक के खिलाफ FIR
#Varanasi : साकेत नगर कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट में खुद को मणिपुर का बता कर रहने वाली चीन निवासिनी युवती की जांच के लिए मंगलवार की सैैंपलिंग कराई गई। शाम को पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। सैैंपल लेने के बाद डाक्टरों ने उसे ‘एकांतवास’ में रहने की सलाह दी है। पुलिस युवती को लेकर साकेत नगर स्थित फ्लैट में पहुंची। सोसायटी के लोगों हंगामा करना शुरु कर दिया। पुलिस ने उसे वापस उसी होटल में भेजा जहां वह पहले रह रही थी।
पेइंग गेस्ट हाउस की जांच के भी निर्देश
लंका पुलिस ने मकान मालिक संभव चतुर्वेदी के खिलाफ वैदेशिक अधिनियम और सराय एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है। अधिकारियों ने पुलिस को पेइंग गेस्ट हाउस की जांच के भी निर्देश दिए हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सुंदरपुर के रहने वाले संभव चतुर्वेदी ने 22 मार्च को एक गाइड के कहने पर चीन की रहने वाली युवती को रखा था। अपार्टमेंट के लोगों को बताया था कि युवती मणिपुर की रहने वाली है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया कि युवती का सामान उसके फ्लैट से लेकर वापस उसी होटल में भेजा जा रहा है जहां वह लॉकडाउन के पहले रह रही थी।
गाइड की मदद से फ्लैट मालिक से किया संपर्क
याद होगा, चीनी युवती लॉकडाउन में फंसने के बाद वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी नहीं लौट सकी। वह साकेत नगर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी। मकान मालिक ने एलआईयू को सूचना दी। जांच शुरू हुई। पुलिस का कहना है कि साकेत नगर कालोनी स्थित कुबेर अपार्टमेंट में सुंदरपुर के रहने वाले संभव चतुर्वेदी का फ्लैट है। 22 मार्च को एक गाइड के कहने पर मालिक ने चीन की रहने वाली युवती को किराए पर रख लिया था। सूचना पुलिस को नहीं दी थी। चीन की रहनेवाली युवती जनवरी में बनारस आयी तो दशाश्वमेध के एक होटल में रुकी थी। लॉकडाउन के कारण होटल वालों ने 21 मार्च को कमरा खाली करा दिया। युवती ने गाइड की मदद से फ्लैट मालिक संभव चतुर्वेदी से संपर्क किया। 22 की रात वह फ्लैट में चली गयी। युवती को समस्या तब हुई जब उसका वीजा रिनुअल कराने का अंतिम महीना आ गया। युवती ने मकान मालिक पर दबाव बनाया। उसने एलआईयू के दरोगा विनय मोहन को जानकारी दी।