VARANASI CITI BRIEFS : कच्ची शराब के साथ पकड़े गए तीनों लोगों का चालान, दो शराब ठेकों में चोरी
वाराणसी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने करवल बस्ती में छापेमारी कर अहरक गांव के रहने वाले राजेश पटेल, पिंडरा बाजार निवासी अवधेश चौहान और चांद चौहान को गिरफ्तार किया। सभी के पास ले 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। एसओ संजय सिंह ने बताया कि तीनों का चालान मंगलवार को कर दिया गया।
भूंसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
डीजल पावर हाउस (मंडुआडीह) के सामने मंगलवार को भूंसा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। भूंसा लादकर राबर्ट्सगंज निवासी ड्राइवर सुभाष पटेल गौशाला जा रहा था।
अंग्रेजी और देशी शराब ठेकों में चोरी
धरसौना में देशी और अंग्रेजी शराब ठेकों में सेंधमारी कर चोर दो लाख रुपये की शराब पार कर ले गए। चोरों ने पहले देशी शराब ठेके में सिंधमारी किया फिर अंग्रेजी शराब ठेके से माल पार कर दिया। अनुज्ञापी ओमप्रकाश जायसवाल (बेनीपुर) और राजेश गुप्ता (चोलापुर) की तरफ थाने में तहरीर दी गई है। चोलापुर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
जयप्रकाश पांडेय की बढ़ी जिम्मेदारी
हमारे चौबेपुर प्रतिनिधि ने बताया कि धरौरा गांव के रहनेवाले बीजेपी नेता जयप्रकाश पांडेय को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वालों की हौसला अफजाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महामंत्री उमेश दत्त पाठक ने उन्हें अजगरा विधानसभा का संयोजक बनाया है।
BJP के लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण
रामनगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सादगी से मनाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बीजेपी #BJP नेता अजय सिंह, अनुपम गुप्ता, पार्षद अशोक जयसवाल, नंदलाल चौहान, संतोष द्विवेदी, प्रभुनाथ गुप्ता, सुरेश बहादुर सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, अनिल गुप्ता आदि भाजपा के लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।