Varanasi : कमिश्नर व आईजी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, बोलें कोरोना का खतरा टला नही, सजगता व सतर्कता बरतनी जरूरी
Varanasi : कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में जनपद के विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उन्हें धार्मिक स्थलों के खोलने हेतु शासन के दिशा- निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। कमिश्नर ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा एक चेक लिस्ट बना दी गई है। धार्मिक स्थल के व्यवस्थापक इसके अनुरूप व्यवस्था कर इसे भरकर थानों में जमा कर दें। जिसे प्रशासन व पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित होना देख लेंगे तभी उस धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख दिशा-निर्देशों में 5 से अधिक व्यक्ति धर्म स्थल के अंदर एक बार में नहीं रहेंगे। बाहर प्रतीक्षा लाइन में 6-6 फीट की दूरी पर व्यक्ति खड़े हो सकेंगे। हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के बाद कोरोना लक्षणों से रहित व्यक्ति ही प्रवेश करें। हर व्यक्ति का हैंड सेनीटाइज हो।
विग्रह, ग्रंथ, घंटा- घड़ियाल छूना प्रतिबंधित रहेगा प्रसाद स्वरूप जल छिड़काव भी नहीं किया जाए। समय-समय पर धार्मिक स्थल को सैनिटाइज किया जाता रहे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर तत्काल पुलिस व डॉक्टर को सूचित करें। उक्त सभी व्यवस्थाएं धार्मिक स्थल के प्रबन्धन को सुनिश्चित करनी होगी। कमिश्नर ने यह भी बताया कि यदि कोई धार्मिक स्थल स्वतः से कुछ दिनों के लिए बंद रखना चाहते हैं तो वह रख सकते हैं। खोलने की कोई बाध्यता नहीं है। धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर से कोरोना से बचाव हेतु जानकारी प्रसारित की जाती रहे। कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। पूरी सजगता व सतर्कता बरतनी है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
