Varanasi 

Varanasi : नावों में सीएनजी किट लगाने पर कमिश्नर ने दिया जोर

गेल अधिकारियों को किया निर्देशित

Varanasi : कमिश्नर दीपक अग्रवाल बुधवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध तक निर्माणाधीन स्ट्रीट पेडीस्ट्राइजेशन कार्य का निरीक्षण करने के बाद घाट पर पहुंचे। उन्होंने माझी समाज के अध्यक्ष प्रदीप साहनी सोनू से वार्ता की। उन्होंने माझी समाज को अपने-अपने नावों में सीएनजी किट लगवाए जाने पर जोर दिया। मौके से ही गेल के अधिकारी को फोन पर कुछ नावों में प्रतीकात्मक रूप से सीएनजी कीट लगवाए जाने का निर्देश दिया।

नाविक सीएनजी गैस किट से प्रयोगात्मक रूप से वाकिफ और प्रेरित हो सके। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि नाव में सीएनजी किट लगने से पर्यावरण के साथ-साथ गंगा नदी का भी पर्यावरण शुद्ध होने में यह सहायक साबित होगा।

निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक आरबी सिंह, पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page