Varanasi 

Varanasi : कमिश्नर ने जिलाधिकारियों के संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों का जाना हाल

Varanasi : कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद अपूर्ण पड़े परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने हेतु कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु अधिकारियों की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण तत्काल कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने धनाभाव के कारण नये सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य से संबंधित परियोजनाओं को सूचीबद्ध कर धनराशि के लिए मांग पत्र तत्काल शासन को भेजे जाने का निर्देश दिया।

जौनपुर में दो सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद एप्रोच मार्ग नहीं बन पाने से उसका जन उपयोग न होने की जानकारी पर कमिश्नर ने पूर्ण विवरण सहित धनराशि की मांग पत्र भेजे जाने का निर्देश दिया। जौनपुर, चंदौली एवं गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद निर्धारित समय से योजनाओं को पूर्ण न होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं में यदि कोई समस्या हो तो उसके संबंध में विस्तृत विवरण तैयार कर लिया जाए।

जिलाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्माण परियोजनाओं के बाबत यदि उनकी कोई शिकायत हो तो उसकी तत्काल जांच कराए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि गुणवत्ता में कहीं भी कमी मिले तो उत्तरदायित्व निर्धारित कर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अवश्य किया जाए। उन्होंने 10-10 बड़े और अच्छे परियोजनाओं की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराए जाने का निर्देश दिया।

बैठक के समय जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या सहित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी तथा जनपद चंदौली, गाजीपुर एवं जौनपुर के जिलाधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व अभियंता अपने-अपने जनपदों एनआईसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में भाग लिए।

You cannot copy content of this page