Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

वाराणसी कमिश्नरेट : वरुणा जोन में इतने पुलिसकर्मियों के काम में तब्दीली, ट्रांसफर लिस्ट में इनका नाम

Varanasi : कमिश्नरेट के वरुणा जोन में सब इंस्पेक्टर और आरक्षियों सहित 25 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली किया गया है। पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदनोपरांत पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है। पुलिस उपायुक्त ने मातहतों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, शिवपुर थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक विवेक सिंह को सारनाथ थाने की सराय मोहना पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

वरुणा जोन में तैनात रहे उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह का चोलापुर थाना, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह का शिवपुर थाना, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव का सारनाथ थाने पर स्थानांतरण किया गया है। इसी तरह, वरुणा जोन में तैनात रहे हेड कांस्टेबल उमेश कुमार यादव का चौबेपुर थाना, रामअवध यादव का चोलापुर, अजय कुमार राय का सारनाथ थाना से लोहता, मुरारी यादव का मंडुआडीह से चांदमारी पुलिस चौकी, वरुणा जोन में तैनात हेड कांस्टेबल कमलदेव कुंवर और हिमांशु कुमार राय का शिवपुर थाना, मोहन कुमार का लोहता थाना, अरुण कुमार यादव का चोलापुर थाना, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव का थाना शिवपुर, केदारनाथ का कैंट थाना, रोहनिया थाना से संदीप कुमार और विनोद कुमार यादव को पुलिस लाइन कमिश्नरेट स्थानांरित किया गया है।

वरुणा जोन में तैनात रहीं महिला आरक्षी लक्ष्मी यादव, कुमारी करिश्मा, रुचि मिश्रा का लालपुर-पांडेयपुर थाना, प्रियंका सिंह को थाना कैंट, रेनू प्रसाद थाना पर्यटक, अंकिता का थाना शिवपुर, अनु शुक्ला का लोहता से सारनाथ, मंडुआडीह में तैनात आकांक्षा सिंह का थाना कैंट और रंजना सरोज का चोलापुर थाने में स्थानांतरण किया गया है।

You cannot copy content of this page