वाराणसी कमिश्नरेट : राजेश कुमार सिंह को मिला चेतगंज थाने का चार्ज, परमहंस गुप्ता अब इंस्पेक्टर अपराध
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बुधवार की देर रात दो निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की। माना जा रहा है कि ये तब्दीली कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए की गई है।

कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी गस्ती के मुताबिक, अब तक प्रभारी इन्वेस्टिगेशन विंग रहे इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को चेतगंज थाने का चार्ज दिया गया है। चेतगंज थाने का काम देख रहे निरीक्षक परमहंस गुप्ता अब इंस्पेक्टर अपराध कैंट होंगे।