Varanasi Commissionerate : BHU, औरंगाबाद, सुंदरपुर सहित छह चौकियों को मिले नए इंचार्ज, DCP काशी जोन ने आधा दर्जन सब-इंस्पेक्टरों के किये तबादले
Varanasi : कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को कमिश्नरेट पुलिस के DCP काशी जोन ने भेलूपुर, लंका, आदमपुर और रामनगर थाना के छह सब इंस्पेक्टर्स के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें चौकी प्रभारी की कमान दी।
जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को चौकी प्रभारी बीएचयू थाना लंका बनाया गया। उपनिरीक्षक जयन्त दुबे को थाना भेलूपुरा से चौकी प्रभारी औरंगाबाद बना दिया गया। थाना भेलूपुरा के ही सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार को चौकी प्रभारी खोजवां बनाया गया।
इसी प्रकार, आदमपुर के सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी आदमपुर की कमान दी गई। थाना लंका के सब इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव को चौकी प्रभारी सुदंरपुर और थाना रामनगर के सब इंस्पेक्टर दयाशंकर यादव को चौकी प्रभारी कस्बा बनाया गया।