#Hotspot : रमजान में नहीं होने दी जाएगी किसी तरह की परेशानी, साथ है जिला प्रशासन- DM
#Varanasi : कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जनपद के शहरी क्षेत्र के 4 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2 सहित कुल 6 एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर पूरी तरह सील किए गए। इन क्षेत्रों में सुबह-शाम, एक-एक घंटे की छूट देकर स्थानीय लोगों को दूध, फल, सब्जी, किराना आदि वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि रमजान के पाक महीना के तहत विशेषतौर पर मुस्लिम बंधुओं द्वारा उपयोग किए जाने वाली सेवईं, खजूर, बेसन, चना, मटर आदि सामानों की भी उपलब्धता विशेष रूप से सुनिश्चित कराई जा रही है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके बैंक खातों में उपलब्ध धनराशि उनकी आवश्यकता के अनुसार बैंक मित्रों के माध्यम से उनके घरों तक उपलब्ध कराया जा रहा है।

पहुंचाई जा रही दवा
डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से इन क्षेत्र के लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार आवश्यक दवाएं भी उनके घरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम ने इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। ताकि कोरोना महामारी पर सभी के सहयोग से विजय प्राप्त की जा सके। उन्होंने विशेष तौर पर जोर देते हुए कहा कि इन क्षेत्र के लोगों को उनकी जरूरत के सामानों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उनके घरों तक उसकी आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।